निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिये आवेदन
- JEET PRAJAPATI
- Jun 20, 2021
- 2 min read
Updated: Oct 25, 2021
पार्थ आद्या फाउंडेशन की विज्ञापन संख्या PAF/9455/2021 https://drive.google.com/file/d/13h68f-XBnk1mJYNV_aHD1CKz_Cgtbjys/view?usp=drivesdkके आदेश अनुसार निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण 2021 के आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आमंत्रित किए जाते हैं अतः अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा अपना आवेदन 18 जून 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन का शुल्क ₹117 प्रीति आवेदन निर्धारित किया गया है जोकि ऑनलाइन भुगतान प्रणाली अथवा ऑफलाइन भुगतान प्रणाली के द्वारा जमा कराया जा सकता है पार्थ आद्या फाउंडेशन की विज्ञापन संख्या के अनुसार निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण मैं केवल 50 सीटों पर चयन वार्षिक आय एवं डोनेशन एवं पूर्व में चलाए गए महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर किया जाएगा एवं पत्र न होने पर आवेदन निरस्त और किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा दिए गए मापदंडों के आधार पर चयनित अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय महोबा रोड पनवाड़ी में कराया जाएगा सभी आवेदकों को मूल रूप से अवगत कराया जाता है की ऑनलाइन प्रणाली से आवेदन दी गई लिंक पर किया जाना है आवेदन पूर्ण के पश्चात आवेदक द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर आवेदन की पीडीएफ फाइल प्राप्त हो जाएगी पता उस पीडीएफ फाइल के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं दो फोटो अपने निकटतम कार्यालय मैं भौतिक रूप से जमा करवाना अनिवार्य है, भैतिक रूप से जमा न किए जाने पर भी आवेदन निरस्त माना जाएगा और उस पर कोई भी अग्रिम कार्यवाही नहीं की जायेगी

आवेदन करने के पश्चात दर्ज की गई ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल सेंड की जाएगी जिसके साथ निम्न दस्तावेज संलग्न करके अपने निकटतम कार्यालय मैं सभी दस्तावेज जमा कर दें
1.आधार कार्ड की छायाप्रति 2. शैक्षिक योग्यता की छाया प्रति 3. आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति 4. फोटो -2
कार्यालय पता एवं विवरण
1. बुंदेलखण्ड नवोदय महाविधालय महोबा रोड पनवाड़ी (आफताब सिद्दीकी सर 8737839612)
2. आध्या इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एजूकेशन मैन मार्केट पनवाड़ी (जीत प्रजापति 9455045997)
3. कृष्णा कम्प्यूटर मैन बाजार पनवाड़ी (सत्य नारायण दुबे 9140119178 )
Comments